हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में रिश्वतखोरी का एक मामला सामने आया। मंदिर में एक दुकान से बने दरवाजे से लाइन में घुसने के लिए एसडीएम अंब मनीष यादव से दुकान में तैनात एक व्यक्ति ने 1100 रुपये मांग लिए।
मेन बाजार में पहुंचने पर ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड जवान ने एसडीएम से लाइन में घुसने के लिए 500 रुपये मांग लिए।
एसडीएम अंब ने कार्रवाई करते हुए चार दुकानों को सील करने के आदेश दिए और होमगार्ड जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम मनीष यादव को चोर रास्तों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को लेकर एसडीएम ने मंदिर का औचक निरीक्षण किया।