माता, कुमाता नहीं हो सकती पर पूत, कपूत हो जाता है। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली में। राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक बेटे ने मां को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि मां की मौत हो गई।
बेटे ने थप्पड़ मुंह पर मारा पर मां को चोट दिल पर लगी, दुनिया को अलविदा कह गई मां pic.twitter.com/yNKAzlbo6R
— News Junction (@NewsJunctionTV) March 24, 2021
बेटे ने मां को चोरी छुपे अंतिम संस्कार भी कर
दिया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद असलियत सामने आई। पुलिस ने वायरल वीडियो के
आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीणा का
कहना है कि पुलिस में कोई शिकायत भी नहीं की गई और ना ही मेडिकल रिपोर्ट बनाई गई
है।
क्या है मामला ?
दरअसल रणवीर नाम के शख्स ने मकान किराए पर दे
रखा है। सोमवार को गाड़ी पार्क करने को लेकर किराएदार से विवाद हो गया। परिजनों के
दखल के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान रणवीर और उसकी मां घर के गेट के सामने आ गए।
रणवीर इसी मुद्दे को लेकर मां के साथ बहस कर रहा था और पत्नी दोनों को शांत करवा
रही थी।
इस दौरान रणवीर ने मां को जोर से थप्पड़ मारा।
मां संभल नहीं सकी और वहीं पर गिर गई। बेहोशी की हालत में मां को पास के अस्पताल
में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी
बेटे ने मां का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस
मामले की जांच कर रही है।