फाइटर पायलट अभिनव चौधरी शुक्रवार को पंजाब के मोगा में प्लेन क्रैश में शहीद हो गए। मिग 21 खराबी आने की वजह से उन्होंने छलांग भी लगा दी, लेकिन पैराशूट नहीं खुलने की वजह से वो नीचे गिए और उनकी मौत हो गई। अब सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो फाइटर जेट उड़ा रहे हैं और हवा से बातें कर रहे हैं।
21 मई की सुबह पंजाब के मोगा में एयर फोर्स का फाइटर विमान मिग-21 क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में फाइटर पायलट अभिनव चौधरी शहीद हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और जिन लोगों ने धमाके की आवाज सुनी उन्होंने बताया कि विमान के गिरते ही आग लग गई और जोर से धमाका हुआ। जिस जगह विमान गिरा वहां से 500 मीटर की दूरी पर लोगों के घर थे।
हादसे में शहीद हुए पायलट अभिनव चौधरी मूल रूप
से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले हैं। पैतृक घर बागपत के पुसार गांव
में हैं, लेकिन पिता सतेंद्र चौधरी काफी समय से मेरठ के गंगासागर कॉलोनी में रहते
हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार शोक में डूब गया। वहीं पूरे गांव में
मातम का माहौल है।
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी मिग 21
के पायलट थे और पठानकोट एयरबेस पर तैनात थे। ये वही अभिनव चौधरी हैं जो डेढ़ साल
पहले अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। अभिनव चौधरी दहेज प्रथा के
खिलाफ थे और उन्होंने शगुन में 1 रुपया लेकर शादी की थी। शादी के वक्त परिवार ने
कहा था कि बेटी लक्ष्मी होती है उनसे दहेज नहीं लेना चाहिए। अभिनव की शादी सोनिका
से हुई थी। सोनिका ने फ्रांस से मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। साल 2019 में हुई
दोनों की शादी पूरे देश में चर्चा का विषय रही थी।
इंडियन एयरफोर्स से मिली जानकारी के अनुसार
अभिनव चौधरी ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी, लेकिन मोगा के पास
विमान क्रैश हो गया। वायुसेना ने बताया कि विमान में खराबी का पता लगने पर अभिनव
ने छलांग लगा दी थी, जहां पर विमान गिरा वहीं से 8 एकड़ की दूरी पर अभिनव का शव
बरामद हुआ।