शिमला। आईजीएमसी (इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज) में एक सफाई कर्मी ने ऐसी घिनौनी हरकत की जिसके लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सफाई कर्मी ने कपड़े बदल रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बनाने का जुर्म किया है। घटना मंगलवार की है।
ड्यूटी शुरू होने से पहले महिला स्वास्थ्य कर्मी चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी, तभी सफाई कर्मी ने कमरे की दीवार के ऊपर से मोबाइल से महिला का वीडियो बना लिया। जब महिला ने मोबाइल से वीडियो बनते हुए देखा तो वो घबराकर बाहर निकली और देखा कि सफाईकर्मी उसका वीडियो बना रहा था।
महिला स्वास्थ्य कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने की है। वहीं आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ सुरिंदर सिंह ने कहा कि आरोप सफाई कर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है।