बिलासपुर। जिला परिषद के नतीजे आ गए हैं। बिलासपुर जिले के बरमाणा वार्ड 10 से 21 साल की मुस्कान ने हिमाचल की
सबसे कम उम्र की सदस्य बनकर इतिहास
रचा है।
मुस्कान का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता महिला उत्पीड़न के खिलाफ
आवाज उठाना और आम लोगों की छोटी-छोटी
समस्याओं को दूर करना है। मुस्कान के पिता ने बेटी की जीत पर गर्व महसूस करते हुए
कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है।