रिकांगपिओ। आज़ाद हिन्दुस्तान के पहले मतदाता 103 वर्षीय श्याम सरन नेगी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में मतदान किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा में दोपहर 12.17 मिनट पर मतदान किया।
जिला प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए मतदान केंद्र पर लाल काॅरपेट बिछा रखा था। प्रशासन की ओर से उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन का टोपी व अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। श्याम सरन नेगी ने कहा कि वे स्वतंत्र भारत में आज तक हुए सभी लोकसभा, विधानसभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान करते आए हैं। उन्हें घर से वाहन में लाया गया। मतदान केंद्र से सड़क लगभग 100 मीटर दूरी पर थी, उन्हें उठाकर ले जाने की बात कही, लेकिन उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि वह खुद चलकर वोट करने जाएंगे।
उन्होंने देश के युवाओं से भी आग्रह किया कि वे समय-समय पर होने वाले लोक सभा, विधान सभा व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में अवश्य मतदान करें। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर होता है जब हम अपनी पसंद की सरकार को चुन सकते हैं। जब देश को चलाने के लिए अच्छी सरकार चुनेंगे तो ही देश सही दिशा में चलेगा। इसलिए हर मतदान में अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मतदान करना चाहिए। इसमें युवा जितना आगे आएंगे, देश उतना ही बेहतर बनेगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा युवाओं को देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अवनींद्र कुमार, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार, तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी व नायब तहसीलदार गोपाल मुखिया उपस्थित थे।