शिमला। आज से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट सत्र में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। कोरोना काल में सरकार ने आम जन के लिए क्या इसे लेकर भी सवाल पूछे जाएंगे। सत्र के लिए 900 से ज्यादा सवाल आए हैं।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ
26 फरवरी से हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। जो 20 मार्च तक चलेगा। इस बजट
सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।
बजट सत्र में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट, नगर
निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाने समेत कई विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। 6 मार्च
को सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे।
गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई
जिसमें सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई गई।