चमोली त्रासदी में कई लोगों ने अपनों के खोया। उन्हीं में से एक हैं राकेश के परिवार वाले। राकेश पंचतत्व में विलीन हो गए हैं।
उत्तराखंड के चमोली में हिमाचल के जो 10 लोग लापता थे उनमें से एक
पालमपुर के राकेश भी थे। रविवार को उनका शव मिला और सोमवार को पैतृक गांव पहुंचाया
गया। 33 साल के राकेश ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के मैनेजर थे। पत्नी और मां, राकेश का शव रोते-रोते
बेहोश हो गईं। राकेश के छोटे भाई संतोष ने भाई की चिता को मुखाग्नि दी।
पत्नी अनीता ने दुल्हन की सजकर पति का अंति विदाई दी। राकेश की अंतिम
विदाई में पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मंडी का
एक युवक सकुशल है। बाकी के 8 लोग अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में रामपुर की
किन्नू पंचायत के पांच, शिंगला के दो और सिरमौर का एक शख्स भी भी लापता है।