भारत की नारी सब पर भारी, जी हां, अब महिलाएं प्लेन उड़ा रही है, ट्रेन चला रही हैं, बस चला रही हैं। हर क्षेत्र में महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं।
हिमाचल की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर के बाद अब हमीरपुर की लड़की बस ड्राइविंग सीख रही है।
हमीरपुर की पंचायत कश्मीर की 21 वर्षीय नैंसी आजकल बस चालक की ट्रेनिंग ले रही है।
नैंसी ने राजकीय महाविद्यालय नादौन से 2020 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी की और अब एचआरटीसी के हमीरपुर डिपो के ड्राइविंग स्कूल में बस का प्रशिक्षण ले रही है। कुल 17 प्रशिक्षुओं में नैंसी अकेली लड़की है, जो बस चलाना सीख रही है।
आपको बता दें कि नैंसी के पिता अजीत कुमार चंडीगढ़ पुलिस में हैं और मां जमना देवी गृहिणी हैं।