हिमाचल की रहने वाली रुबीना दिलैक ने सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता के नाम का ऐलान करते हुए रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराशि भी इनाम के तौर पर दी।
रुबीना दिलैक टीवी का चर्चित चेहरा हैं। वो मिस शिमला रह चुकी हैं। रुबीना को सबसे ज्यादा पहचान 'छोटी बहू' और 'किन्नर बहू' सीरियल से पहचान मिली।
बिग बॉस शो में कई बार रुबीना ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही मुश्किलों का भी जिक्र किया। रुबीना ने बताया कि बिग बॉस में आने से पहले वह और अभिनव तलाक के बारे में सोच रहे थे।
बिग बॉस के घर में रुबीना ने हर रिश्ते को बखूबी निभाया। इसके साथ ही उन्हें कोई भी टास्क मिला हो उन्होंने उसे पूरे लगन के साथ पूरा किया।