नालंदा। बिहार शरीफ में कोरोना की वजह से एक नहीं बल्कि दो परिवारों में मातम पसर गया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दोनों परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। बिहार के नालन्दा जिले के बिहार शरीफ में एक एक रेलकर्मी की शादी के चंद घंटों पहले ही कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हो गई।
मृतक
वीरेन्द्र पासवान बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था। 27 अप्रैल को उसकी शादी
होनी थी। मृतक का
घर झारखंड के साहेबगंज में है और घर से शादी की सारी तैयारी भी पूरी
कर ली गई थी, लेकिन 27 अप्रैल की सुबह ही कोरोना संक्रमण के कारण दूल्हे की मौत हो गई।
कपड़े नहीं धोने पर लड़की को थप्पड़, लातों और डंडे से कूटा, वीडियो में देखिए दादा-दादी की दरिंदगी
जानकारी
के अनुसार, रेलकर्मी
वीरेंद्र पासवान की 13 अप्रैल
से तबीयत खराब थी। झारखंड के साहेबगंज सदर अस्पताल में
कोरोना जांच कराने के बाद कोविड-19 होने
पॉजिटिव पर 15
दिन की होम आइसोलेशन पर चला गया
था, जहां आज उसकी मौत कोरोना संक्रमण से
हो गई।