इन कोरोना वॉरियर्स को सलाम। 150 से ज्यादा कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मंडी के सात युवाओं की पूरे प्रदेश और देश में सराहना हो रही है। महामारी में जहां लोग अपनों से मिलने से डर रहे हैं वहीं ये सात युवा शवों का दाह संस्कार कर रहे हैं। ये सातों युवा मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आउटसोर्स पर सफाईकर्मी हैं नेरचौक के ही रहने वाले हैं।
कोरोना से जंग: हिमाचल के हर सरकारी दफ्तर में एक ही नाम, काम जल्दी कर भाई नहीं तो आ जाएगा जयराम
किसी को पीपीई किट पहनानी
हो, शवों का अंतिम संस्कार करना हो या फिर अस्थियों का गंगा विसर्जन करना हो। इन्होंने
इस काम को बखूवी किया। विकास, वीरी सिंह, मनोज कुमार, महेंद्र सिंह, रोशन लाल,
ललित कुमार, चमन लाल कोविड के पहली लहर से अभी तक प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर
काम कर रहे हैं।