हिमाचल के लिए आज की सबसे अच्छी खबर ये है कि 1992 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और दूसरी बड़ी खबर ये है कि आज 3,824 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज राज्य में कोरोना के 3,824 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा स्थिति कांगड़ा जिले की खराब है। कांगड़ा में 877, मंडी में 802, सोलन में 411, हमीरपुर में 340, शिमला में 323, सिरमौर में 270, ऊना में 258, बिलासपुर में 227, चंबा में 158, कुल्लू में 78, किन्नौर में 54, लाहौल स्पीति में 26 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं कोरोना से आज 48 लोगों की मौत हो गई, लेकिन राहत की खबर ये है कि आज 1992 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।