चंबा। जिले का एक चिकित्सक दंपति दो बार कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारा और लोगों की जिंदगी बचाने में जुटा है। दोनों पति—त्नी ने समाज में एक मिसाल कायम की है।
चिकित्सक राहुल नरूला एक
साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेल में तैनात हैं। पत्नी श्वेता सेठी मेडिकल
कॉलेज चंबा में माइक्रो बायो डिपार्टमेंट में तैनात हैं कोरोना वॉरियर की भूमिका
में काम कर रही हैं।
हिमाचल में 1992 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, 3824 नए संक्रमित मिले, 48 लोगों की मौत
डॉ. राहुल नरूला ने बताया
कि पिछले साल सितंबर में वो कोरोना संक्रमित हुए। लक्षण दिखने पर वे होम क्वारंटीन
हुए और कुछ समय बाद स्वस्थ होकर वापस काम पर लौट आए। कोरोना की दूसरी लहर में वे
जनवरी में फिर कोरोना संक्रमित हुए, इस बार उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं।
कोरोना के कारण डॉ राहुल
की हालत काफी गंभीर हो गई थी जिस कारण उन्हें डल्हौजी के अस्पताल में भर्ती कराया
गया और पत्नी होम क्वारंटीन रहीं। दोनों पति-पत्नी ने आखिरकार कोरोना से जंग जीती
और स्वस्थ होकर कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं।