हिमाचल में कोरोना संकट को खत्म करने के मकसद से जयराम सरकार ने प्रदेश में 6 मई रात 12 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू हो जायेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में
बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया।
सभी निजी और सरकारी कार्यालय 6 मई रात 12 बजे यानि 7 मई से 16 मई तक बंद रहेंगे।
हेल्थ, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता समेत जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से
संचालित रहेंगी।
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते सर्वदलीय बैठक हुई। सुनिए क्या कह रहे हैं सी एम जयराम @jairamthakurbjp@CMOFFICEHP #HimachalPradesh pic.twitter.com/845GLFz7m1
— News Junction (@NewsJunctionTV) May 5, 2021
कैबिनेट ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के मॉडल के आधार पर अंक तय कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। फिलहाल अभी 10 मई तक स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद किए गए थे। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी।