हिमाचल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए दसवीं क्लास के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट कर अगली क्लास में भेजने का फैसला लिया है।
कैबिनेट ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीबीएसई के मॉडल के आधार पर अंक तय कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। फिलहाल अभी 10 मई तक स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद किए गए थे। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें प्रदेश सरकार कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। सभी निजी और सरकारी कार्यालय 6 मई रात 12 बजे यानि 7 मई से 16 मई तक बंद रहेंगे। हेल्थ, बिजली, दूरसंचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता समेत जरूरी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहेंगी।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि नागरिक कार्य स्थलों, बागवानी-कृषि और अन्य परियोजना स्थलों पर काम जारी रहेगा। राज्य में शैक्षणिक संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी परिवहन 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ चलेंगे और इंटर-स्टेट परिवहन जारी रहेगा।