हिमाचल में 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण तो मार्च से चल रहा है, लेकिन पिछले दिन यानि 17 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया। अगले ही दिन यानि मंगलवार को अपनी बारी के इंतजार में लोग लाइनों में लगना शुरू हो गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं।
शिमला स्थित टाउनहाल में बनाए गए वैक्सीनेशन
सेंटर में मंगलवार को टीका लगवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। इतना ही नहीं बात
धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में
पुलिसवालों के पसीने छूट गए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पहले भी कई बार अपील कर
चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी दे रही
डॉक्टर ने बताया कि लोग काफी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं।