बारालाचा दर्रे, रोहतांग और मनाली की चोटियों पर
हिमपात शुरू हो गया है। हिमाचल के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी और निचले इलाकों में
बारिश से राज्य में ठंड बढ़ गई है। जून महीने में बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया
है।
कुंजम पास की पहाड़ियों में बर्फबारी हो रही है।
वहीं शिंकुला दर्रे में भी बर्फ गिरी है। मनाली और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर
भी बर्फबारी हो रही है।
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने जानकारी देते
हुए बताया कि बारालाचा दर्रे और सरचू में बर्फबारी हुई, लेकिन रास्ते प्रभावित
नहीं हुए हैं। वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। वहीं कुल्लू मनाली में
पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। अटल टनल रोहतांग आकर्षक का केंद्र बनी हुई है।
(File Photo)