शिमला। सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शनिवार के हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया।
फैसले के अनुसार 12वीं कक्षा
के विद्यार्थियों को अगर परीक्षा परिणाम के आधार पर सीबीएसई फेल करने का फैसला
लेगा तो हिमाचल प्रदेश में भी उस फैसले को लागू किया जाएगा। जयराम सरकार ने अभी
छात्रों को प्रमोट करने का फैसला नहीं लिया है, क्योंकि सरकार अभी CBSE के फॉर्मूले का इंतजार कर रही है।
कैबिनेट बैठक के बाद
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं करवाना
संभव नहीं है और संक्रमण का खतरा भी है। ऐसे में बच्चों की जान आफत में नहीं डाल
सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीबीएसई का फॉर्मूला आने के बाद ही उसके आधार
पर हिमाचल में12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर छात्र परिणाम
से संतुष्ट नहीं होते हैं तो वे हालात सामान्य होने पर विशेष परीक्षा भी दे सकते
हैं। हिमाचल में अगले आदेश तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। आपको बता दें कि
हिमाचल में 1.10 लाख छात्र 12वीं में हैं।
शिक्षा निदेशालय ने जिला
उपनिदेशकों को चिट्ठी लिखकर अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया
है। आगामी आदेश तक शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर, प्रशिक्षण केंद्र बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि हिमाचल
में 12वीं क्लास का एक पेपर हुआ था, लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण परीक्षाएं
स्थगित कर दी गई थीं। अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।