कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू गौरव सिंह और सीएम सिक्योरिटी में तैनात अफसरों में विवाद हो गया। सोशल मीडिया में पहले वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीएम सिक्योरिटी में तैनात एक अफसर, एसपी कुल्लू को लात मारते हुए दिखाई दिए बाद में दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ।
दूसरे वीडियो के वायरल
होने के बाद विवाद कहां से शुरू हुआ इसके बारे में पता चला। दरअसल सीएम और
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा के मसले को लेकर सीएम सिक्योरिटी में
तैनात अफसर और एसपी कुल्लू के बीच कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद एसपी कुल्लू गौरव
सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी व एडिशनल एसपी बृजेश सूद को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद सीएम जयराम की सिक्योरिटी में सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह ने एसपी कुल्लू
को लात मार दी।
ये वीडियो पूरे प्रदेश में
आग की तरह फैल गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी
मधुसूदन ने जांच शुरू कर दी। वहीं, मामले की गंभीरता
को देखते हुए डीजीपी संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हुए।
आपको बता दें कि बुधवार
दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे थे।
मंत्री को रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाव लश्कर के साथ भुंतर
एयरपोर्ट पहुंचे।