मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने वीडियो कॉल पर अपने फैन से बात की बहुत खुश हुए। बात करते करते पीएम की हिमाचल की यादें ताजा हो गईं। पीएम ने उनसे कहा, आपके वहां सेपु बड़ी खाने को मिलती थी।
दरअसल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कैंसिल होने के बाद
छात्रों के बातचीत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की वर्चुअल मीटिंग थी जिसमें पीएम
मोदी अचानक आ गए और छात्रों से बात करना शुरू कर दी। इसी दौरान उनकी बात मंडी की
एक छात्रा से हुई। छात्रा ने कहा, मेरे दादा दी आपके बहुत बड़े फैन और बात करना
चाहते हैं। फिर पीएम मोदी ने उनसे बात की और सेपु बड़ी को भी याद किया। ये वीडियो
सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और देश दुनिया के लोग जानना चाह रहे हैं कि
आखिर सेपु बड़ी क्या चीज है।