सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में रोहड़ू जाने वाले नेशनल हाईवे 707 पर बड़वास के पास लैंड स्लाइड होने के कारण करीब 100 मीटर सड़क का हिस्सा खाई में धंस गया। गनीमत ये रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड- खेरवा (उत्तराखण्ड) मशु-च्योग- जाखना होते हुए कफोटा पहुंच सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क को बहाल करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।