शिमला। एक समय होता था जब विधायक, मंत्री को देखने के लिए हुजूम उमड़ जाता था, लेकिन आज के समय में हिमाचल में एक आम आदमी, सीधे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल सकता है या फिर फोन कर अपनी समस्या बता सकता है। सीएम जयराम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सादगी और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। शालीन स्वभाव के सीएम जयराम ठाकुर का वर्किंग स्टाइल उन्हें हिमाचल में रह चुके अन्य मुख्यमंत्रियों से अलग करता है। हर रोज सैकड़ों फरियादी सीएम जयराम से शिमला स्थित सचिवालय या फिर उनके निवास ओक ओवर में मुलाकात करते हैं। इतना ही नहीं, लोग उन्हें सीधे फोन कर अपनी समस्या बता देते हैं। ताजा मामला एक छात्र से जुड़ा हुआ है। जब बीएससी सेकेंड ईयर के छात्र ने मुख्यमंत्री को सीधे फोन कर अपनी समस्या बताई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उसकी समस्या सुनी और फिर उसे जवाब दिया।