लाहौल स्पीति। जिले के उदयपुर उपमंडल में बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां बीआरओ सड़कों को रिस्टोर करने में जुट गया है तो वहीं जयराम सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे भी अपनी जान को खतरे में डाल नदी नालों को पार कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
बीआरओ द्वारा जाहलमा नाले पर भी एक वैकल्पिक पूर्व तैयार किया गया है और उससे अब छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। जिससे उदयपुर उपमंडल में फंसे वाहनों को निकालने में काफी आसानी होगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री खुद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे अपनी जान की परवाह न करते हुए उबड़ खाबड़ रास्तों से नदी नालों को पार कर रहे हैं। बीते दिन भी तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मूरिंग पंचायत के अंतर्गत आने वाले दुर्गम नैनगार गांव स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। उन्हें मूरिंग से नैनगार गांव तक जाने के लिए करीब 15 किमी पैदल सफर किया। क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने के बाद मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मूरिंग-नैनगार सड़क को दिन-रात एक कर बहाल करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मूरिंग-नैनगार सड़क चौखंग, छोगरिंग, गवाहड़ी, नैनगार गांव को जोड़ती है। इस दौरान लोगों ने मंत्री मारकंडा के समाने समस्याएं भी रखीं। उन्होंने जाहलमा नाले में बीआरओ की ओर से बनाई जा रही अस्थायी सड़क का निरीक्षण किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे ने कहा कि किसानों की फसलों के नुकसान का आंकलन करने के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार सभी प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
“रामला मारकंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बड़े हर्ष के साथ सभी को सूचित कर रहा हूं की तांदी से संसारी तक सड़क मार्ग छोटे वाहनों और 407 के लिए खोल दिया गया है। कुछ दिनों तक शांशा पुल से बड़ी गाड़ियों को पार नहीं होने दिया जाएगा। मैं इस मार्ग को खोलने में लगे सभी लोगों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं। जिसमे सबसे अधिक बीआरओ की टीम का धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर इस मार्ग को खोला है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सबसे पहले शांशा व जहालमा में झूला पुल लगवाया गया। जिससे लोगों को नाले के आर पार होने में बहुत आसानी हुई है। मैं लाहौल की उन सभी महिला मंडल, युवक मंडल का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पूरे सप्ताह लोगों के खाने की व्यवस्था की । माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम जी लाहौल घाटी के लिए राहत राशि के रूप में 10 करोड़ रुपए देने के लिए हार्दिक धन्यवाद एवम आभार। कुछ दिनों तक बड़ी गाड़ियों को शांशा पुल से पार करने नही दिया जाएगा।“