मंडी। हिमाचल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की तबीयत खराब चल रही है और इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है। पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सूचना दी कि सुखरमा काफी समय से बीमार हैं और अब उन्हें इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है।
दिल्ली के निजी अस्पताल मैक्स में पं सुखराम का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार उन्हें मूत्र से संबंधित संक्रमण हुआ है, लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण बीमारी काफी बढ़ गई है। फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।