सिरमौर में भारी बारिश से लाखों रुपये की फसल तबाह हो गई। नाहन के एक गांव में सोमवार रात को बादल फटने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
नाहन की चाकली पंचायत के शील चामयाड़ गांव में बादल फटने से खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गईं। आस-पास के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि 18-20 बीघा उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई। इतना ही नहीं घरों को भी काफी नुकसान हुआ है।
वहीं, प्राकृतिक आपदा आने पर सीएम जयराम ने कहा कि वे पीड़ित ग्रामीणों का दुख समझते हैं और उनकी हर संभव मदद की जाएगा। राजस्व विभाग की तरह से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।