हिमाचल प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश में निवेश बढ़ाने के मकसद से जयराम सरकार नई दिल्ली में कंपनियों के साथ 5000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन करेगी। ये एमओयू मेडिकल डिवाइस, टूरिज्म, एजुकेशन और फार्मा कंपनियों के साथ होगा।
जल्द ही सीएम जयराम ठाकुर का फिर से दिल्ली दौरा होगा। सीएम के साथ उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, एसीएस आरडी धीमान उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी दिल्ली जाएंगे। जयराम सरकार जो एमओयू साइन करेगी उससे राज्य में करीब 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
उद्योग विभाग के पास 3500 एकड़ जमीन है, जिनमें उद्योगों को जमीनी स्तर पर उतारा जाना है। यह जमीन कांगड़ा के कंदरोड़ी, ऊना, सिरमौर, सोलन के नालागढ़ और हमीरपुर में है। उद्योग विभाग एथेनॉल प्लांट स्थापित करने पर भी जोर दे रही है। एथेनॉल मक्की और गन्ना से तैयार किया जाता है। इसे पेट्रोल-डीजल में मिलाया जाता है। यह पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाता है।
उद्योग विभाग का कहना है कि इसे मिनी इन्वेस्टर्स मीट भी कहा जा सकता है। औद्योगिक घरानों के अलावा प्रदेश के सांसदों को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया जाएगा।