हिमाचल में फिलहाल 21 सितंबर तक छात्रों के स्कूल आने पर पाबंदी है। 22 सितंबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं इसका फैसला 20 या 21 को प्रस्तावित जयराम कैबिनेट की बैठक में होगा।
खबर है कि शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को अगले सप्ताह से छात्रों के लिए स्कूल खुलने की संभावना को देखते हुए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से माइक्रो प्लान बनाने के लिए भी कहा गया है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर 2 अगस्त से दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला गया था, लेकिन दोबारा कोरोना के केस बढ़ने पर 10 अगस्त को सरकार ने स्कूलों को छात्रों के लिए 22 अगस्त तक बंद कर दिया था। बाद में ये तारीख बढ़ाकर 30 अगस्त की गई, फिर 5 सितंबर और बाद में 21 सितंबर तक रोक लगा दी गई।