ऊना। हिमाचल के ऊना जिले के गगरेट थाना इलाके में एक ट्रक ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसा होशियारपुर रोड की चेक पोस्ट से करीब 200 मीटर दूर हुआ।
तीन पुलिसकर्मियों को कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नादौन के जलाड़ी में हुई।
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों जवान हमीरपुर के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान विशाल कुमार पुत्र विक्रम चंद गांव झंडवी भोरंज, मनोज कुमार पुत्र सुरेश कुमार गांव पिदडता, डाकघर टिक्करी मिन्हासा भोरंज और शुभम पुत्र सुरेश कुमार गांव नारकड़, बड़सर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 10:30 बजे तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। तीनों सिविल ड्रेस में थे, लेकिन आईकार्ड से उनकी पहचान की गई। तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। यह तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात किए गए थे और सड़क हादसे ने इन तीनों की जिंदगी को लील लिया।