मंडी। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई-कई बार दौरा कर चुके हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य अभी भी चल रहे हैं। मौजदा जयराम सरकार में शुरुआत में जितने शिलान्यास हुए उनका लगभग उद्घाटन भी हो चुका है, लेकिन अभी भी कई विकासकार्य धीमी गति से हो रहे हैं। काम में लेटलतीफी के लिए अब सीएम जयराम ठाकुर कड़क अंदाज में अफसरों के साथ पेश आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त लहजे में अफसरों को चेतावनी दी है कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं और विकास के अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों को लोगों के फीडबैक पर पंद्रह दिन के भीतर लंबित कार्यों को पूरा करना है। साथ ही चेताया है कि विकास कार्यों में लापरवाही बरती तो अधिकारी कार्रवाई झेलने के लिए भी तैयार रहें।