मंडी। साल 2015 में एनडीए ट्रेनिंग में घुड़ससवारी के दौरान हादसे का शिकार हुए सुंदरनगर के जतिन पंडित बाहर हो गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2021 में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन सपने को पूरा किया।
26 वर्षीय जतिन पंडित ने भारतीय सेना की टेक्निकल विंग में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार सहित जिला का नाम रोशन किया है। जतिन पंडित ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से बतौर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेड एंट्री परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर बेंगलुरु में एसएसबी परीक्षा को पास किया था। इसके बाद जतिन ने जनवरी 2021 को अपनी ट्रेनिंग शुरू की। अब जतिन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना की 11 मद्रास कॉर्प्स ऑफ इंजीनियरिंग रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देश को देने जा रहे हैं। जतिन पंडित पासिंग आउट परेड के बाद 2 सप्ताह अपने रेजिमेंट के मुख्यालय बेंगलुरु में बिताने के बाद पंजाब के बठिंडा में सेवाएं देंगे।
जतिन ने साल 2013 में 12वीं की परीक्षा पास करने से पहले ही बिना किसी कोचिंग के एनडीए की परीक्षा पास थी और फ्लाइंग ऑफिसर के लिए ट्रेनिंग के दौरान नेशनल डिफेंस अकेडमी खड़कवासला पुणे महाराष्ट्र में गए थे। लगभग दो वर्ष की ट्रेनिंग में घुड़सवारी के दौरान चोटिल हुए और फिर ट्रेनिंग को बीच में छोड़कर ही वापस आना पड़ा था।