नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। पीएम के इस फैसले के बाद विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा शांत हो गया है और किसान प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत कर धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम के फैसले से निराश है।
कंगना ने अपने ‘मन की बात’ सोशल मीडिया के जरिए बताते हुए लिखा कि यह बेहद शर्मनाक और अनुचित है। दिल्ली के बॉर्डर्स पर बैठकर किसान पिछले एक साल से इन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। "दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।"
एक अन्य पोस्ट में कंगना ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है। जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी।" आज इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती है।