कौन बनेगा करोड़पति में गए हिमाचल प्रदेश के बालक ने अपनी बातों से हर किसी का दिल जीत लिया है। अरुणोदय शर्मा ने बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की।
सीएम जयराम ठाकुर ने अरुणोदय की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि “प्रसिद्ध कार्यक्रम “कौन बनेगा करोड़पति” में बेहतरीन प्रदर्शन कर देवभूमि हिमाचल को गौरवान्वित करने वाले अरुणोदय और उनके पिता जगदीश शर्मा, माता ममता को शुभकामनाएं।
सीएम ने लिखा “मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि प्रतिभाशाली अरुणोदय अपने माता-पिता के संस्कार और राज्य की संस्कृति को काफी तवज्जो देता है। बेटा आप यूं ही अपने माता-पिता एवं हिमाचल का नाम ऊंचा करते रहें”। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ।
आपको बता दें कि अरुणोदय शर्मा कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में कंटेस्टेंट रहे हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में शानदार प्रदर्शन किया जिसकी दुनिया ने तारीफ की। अरुणोदय ने कौन बनेगा करोड़पति में 12.50 लाख की राशि भी जीती, जिसके बाद उन्होंने शो से क्विट कर दिया था। अरुणोदय शर्मा इस दौरान भी हिमाचली टोपी पहने नजर आए थे।