कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों का जीवन बचाने के लिए जयराम सरकार ने जिस तरह पहली और दूसरी लहर में काम किया और लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में नंबर वन का टैग हासिल किया। उसी प्रकार अब 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने के लिए तत्परता दिखाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें किशोरों के वैकसीनेशन में जुटी हुई है। अति दुर्गम इलाकों में सैकड़ों कठिनाइयों को पार कर हेल्थ वर्कर किशोरों को टीका लगाने पहुंच रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि कैसे हेल्थ वर्कर भारी बर्फबारी होने के बाद भी किशोरों को टीका लगाने के लिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी स्वास्थ्यकर्मियों को साधुवाद दिया है। सीएम जयराम ने हेल्थ वर्कर्ज की तारीफ करते हुए लिखा ये बहुत ही सराहनीय कार्य है।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश, देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने सबसे पहले प्रदेश की लक्षित आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका सारा श्रेय हेल्थ वर्कर्ज को देते हैं।.
बहुत ही सराहनीय प्रयास।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) January 10, 2022
सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साधुवाद। https://t.co/QAjgW4ZJCV