पालमपुर। हर क्षेत्र में महिलाएं अब पुरुषों के बराबर काम कर रही हैं। चाहो कोई भी फील्ड हो हर क्षेत्र में महिलाएं कामयाबी के शिखर को छू रही हैं। यहां बात हो रही पालमपुर की रहने वाली ईशा की। ईशा हेवी व्हीक्ल ड्राइवर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि उनका सपना एचआरटीसी की बस चलाने का है।
पालमपुर स्थित एचआरटीसी के ट्रेनिंग सेंटर में बस चलाने की प्रशिक्षण ले रही पालमपुर की रहने वाली ईशा बस चलाने की प्रशिक्षण ले रही है। हिमाचल के प्रमुख डिजिटल चैनल हिमाचल दस्तक के साथ बातचीत करते हुए ईशा ने बताया कि उन्हें हेवी व्हीकल चलाने की प्रेरण परिवार से मिली है। उनके परिवार में भी हेवी व्हीक्ल हैं, जिसे वह चलाती रहती थी। एक दिन ईशा ने पिता से बस सीखने और लाइसेंस बनाने की इच्छा जाहिर की।
ईशा ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एचआरटीसी के प्रशिक्षण केंद्र में बस चलाना सीखना शुरू किया है। उनके बैच में बाकी सभी लड़के ही हैं। ईशा ने कहा कि मेरा सपना है कि एक दिन अधिकारिक तौर पर एचआरटीसी की बस चलाऊं।
आपको बता
दें कि ईशा कोई पहली महिला नहीं हैं जो हेवी व्हीकल चलाना सीख रही हैं। इसके पहले
सीमा ठाकुर हिमाचल में महिला एचआरटीसी ड्राइवर बन चुकी हैं।