शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। जयराम ने कहा, प्रदेश में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जा रही है जिसमें कोई भी अधिकारी काम करना नहीं चाह रहा है। ज्यादातर अफसर केंद्र में जाना चाहते हैं और कई सीनियर अफसरों ने इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा,
प्रदेश के अफसर राज्य के वर्तमान हालात से त्रस्त हैं और हिमाचल में अपनी सेवाएं
नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में
कुछ भी ठीक नहीं है।
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा, मुझे तो ऐसे हालात लग रहे हैं कि सरकार का परिवर्तन हो जाएगा लेकिन व्यवस्था परिवर्तन नहीं होगा।