नई दिल्ली। लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया। ये कहना है कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का। सोनिया गांधी की ये प्रतिक्रिया 141 सांसदों के निलंबन पर आई है।
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) संसदीय दल की बैठक में मोदी सरकार पर जुबानी हमला साधा, उन्होंने कहा इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया। इससे पहले कभी भी इतने सारे विपक्षी सांसदों का निलंबन नहीं हुआ है। सोनिया गांधी ने सदन में सांसदों की मांग को उचित बताया है।
सोनिया गांधी ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने सिर्फ 13 दिसंबर (13th December) की “अप्रिय घटना” के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से बयान मांगा था। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को 2 घुसपैठिए सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा के अंदर घुस गए थे।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करने पर सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही में वाधा डालने के लिए 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया। इससे अब निलंबित कुल सांसदों की संख्या 141 हो गई।