महेंद्रगढ़। हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ (Mahendragarh) ज़िले के कनीना कस्बे में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा कनीना दादरी (dasti) सड़क मार्ग पर पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे में पाचं बच्चों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 35 से 40 बच्चे सवार थे। हैरानी की बात यह है कि आज छुट्टी वाले दिन भी स्कूल चलाया जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि बस का चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।