धर्मशाला। भाजपा के दो प्रत्याशी इन दिनों सीएम सुक्खू को “बड़ा दुख” दे रहे हैं। एक तरफ सुधीर शर्मा तो दूसरी तरफ राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
दरअसल सुजानपुर विधानसभा (Sujanpur Assembly Seat) क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा (Rajinder Rana) ने सीएम
सुक्खू Cm Sukhwinder Singh Sukhu) को सिविल और आपराधिक मानहानि के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस में राणा ने सीएम
सुक्खू को दो दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है। राणा ने कहा कि
सुक्खू ने अपने भाषणों में उन पर अपमानजनक आरोप लगाए हैं जिससे उनकी छवि खराब हुई
है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सीएम
द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि भाजपा द्वारा बागी
कांग्रेस विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। इसको
लेकर सीएम को सबूत पेश करने को कहा है। ऐसा नहीं
करने की सूरत में उनसे तुरंत बिना शर्त सोशल मीडिया पर काफी मांगने को कहा है, साथ ही
माफी कम से कम 3 राष्ट्रीय व 3
स्थानीय भाषा के समाचार में प्रकाशित होनी चाहिए और पत्रकार
वार्ता के माध्यम से उन पर लगाए गए सभी आरोपों को सीएम वापस लें, साथ ही
यह पत्रकार वार्ता कम से कम 3 प्रमुख चैनल व अखबार में
प्रकाशित होनी चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ धर्मशाला से भाजपा
प्रत्याशी सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर 5
करोड़ की मानहानि का दावा किया है, साथ ही
कानूनी कार्रवाई के लिए 55000 रुपए के अतिरिक्त भुगतान करने
की मांग की गई है।
शर्मा ने कहा, सरकार बनते ही सीएम ने
एचपीएसआईडीसी का सारा पैसा अपने पास मंगवा लिया और इससे अपने मित्रों को सैलरी देने
का इंतजाम किया। जिन लोगों ने अलग अलग प्रोजेक्ट में सरकार का काम किया उनकी
पेमेंट रोकने का काम किया जा रहा है। जिन्होंने कमीशन नहीं दी उन्हें सरकार पेमेंट
नहीं कर रही। इस मामले में सुधीर शर्मा ने डीजीपी और एसपी कांगड़ा को पत्र लिखकर
एफआईआर दर्ज करवाई है।