पठानकोट। इस बार भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल का टिकट काटकर गुरदासपुर लोकसभा से दिनेश सिंह बब्बू को चुनाव मैदान में उतारा है। बब्बू तीन बार सुजानपुर से विधायक व एक बार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं।
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस बार कोई फिल्मी सितारा नहीं बल्कि पठानकोट जिले के हलका सुजानपुर से पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। बब्बू सुजानपुर से तीन बार विधायक और 2012 में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं। दशकों बाद भाजपा ने स्थानीय नेता पर इस बार दांव खेला है। इसका कारण यह भी है कि सांसद सनी देओल ने पांच साल क्षेत्र से दूरी बनाए रखी। जिस कारण लोगों का विश्वास बाहरी नेता पर नहीं रह गया।
दिनेश सिंह ने 1995 में भाजपा की तरफ से एक कार्यकर्ता के रूप में राजनीति की शुरूआत की थी। भाजपा ने 2007 में पहली बार उन्हें विधानसभा की सुजानपुर से टिकट दिया था। बब्बू सुजानपुर हलके से 2007, 2012 व 2017 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे। वह पहली बार 2022 में सुजानपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश पुरी से चुनाव हारे।
दिनेश सिंह बब्बू राजपूत बिरादरी से आते हैं। संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में तकरीबन 13 लाख मतदाता हैं जिनमें तीन लाख से ज्यादा मतदाता राजपूत बिरादरी के होने का खुद राजपूत बिरादरी दावा करती है। अब बब्बू को बिरादरी के मतदाताओं की स्पोर्ट मिल सकती है।