बेंगलुरु। जोमैटो ही नहीं बल्कि लाखों लोग डिलीवरी ब्वॉय कामराज के सपोर्ट में आ गए हैं। कामराज की भावुक कर देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में वो हाथ जोड़कर खड़ा है और तो रहा है।
क्या है मामला ?
डिलीवरी ब्वॉय कामराज को हितेशा नाम की महिला को खाना पहुंचाने पहुंचा था। महिला का आरोप है कि कामराज ने उसके साथ बदतमीजी की और उसको नाम पर मुक्का मारा। महिला ने नाक पर चोट लगी हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया। महिला का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कामराज को गिरफ्तार कर लिया। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
जब कामराज ने अपना पक्ष तो मामला ही पलट गया। कामराज ने एक न्यूज वेबवाइट को बताया कि उसने महिला के साथ कोई अभद्रता नहीं की और न ही उसको मुक्का मारा है। उसने खुद ही अपने आप को चोटिल किया था। कामराज ने बताया कि जब वह डिलीवरी देने उसके घर पहुंचा तो खाना देकर उसने महिला से पैसे मांगे और ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से हुई देरी के लिए माफी भी मांगी। लेकिन उसने चिल्लाना शुरू कर दिया और देरी से आने के लिए झगड़ा करने लगी। महिला का कहना था कि वह खाना पहुंचाने में 40 से 45 मिनट लेट हुआ है, इसलिए वह उसको माफ नहीं करेगी। डिलीवरी ब्वॉय के अनुसार इस दौरान वह महिला से लगातार माफी की गुहार लगा रहा था।
इस मामले में डिलीवरी ब्वॉय कामराज का कहना है कि महिला ने खाना लिया लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे मांगने पर महिला ने कामराज को गुलाम भी कहा और कहा कि तुम क्या कर लोगे। कामराज ने कहा कि जब वो वापस जा रहा था तो महिला उसे गालियां दे रही थी और उसने चप्पल फेंकी इसलिए उसने वापस जाना ही उचित समझा। लेकिन जैसे ही वह वापस जाने लगा महिला ने उसको चप्पल फेंक कर मारी, इस दौरान उसकी अंगूठी से उसके नाक पर चोट लग गई।
कामराज का कहना है कि मुक्का मारने से खान नहीं आता है। ये घाव नुकीली चीज से हुआ है और वो नुकीली चीज उनकी अंगूठी थी।
कामराज ने बताया कि महिला ने उसको बिल्डिंग की लिफ्ट भी इस्तेमाल नहीं करने दी और उसको सीढिय़ों से उतरकर वापस आना पड़ा। कामराज ने जब इस घटना की जानकारी अपने ऑफिस में दी तो पूरे स्टॉफ ने उनके साथ सिमपेथी दिखाई। कामराज का कहना है कि अब उसके पास घटना का कोई वीडियो या सीसीटीवी फुटेज नहीं है, ताकि वह अपने आप को बेकसूर साबित कर सके।
जोमेटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने सोशल मीडिया पर बयान दिया कि वे महिला के इलाज का पूरा खर्च उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कामराज को भी सस्पेंड भी कर दिया है और वह उसका भी कानूनी खर्च वहन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कामराज एक अच्छा डिलीवरी ब्वॉय है, उसने 26 महीनों के कार्यकाल में पांच हजार से ज्यादा डिलीवरी की और 4.57 रेटिंग्स पाई, जो काफी शानदान है।
पिछले 26 महीनों में हजारों लोगों की भूख मिटाने वाला कामराज आज इंसाफ के लिए हाथ जोड़कर सबसे अपने लिए गुहार लगा रहा है।