सोशल मीडिया में एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर शिखा की बताई जा रही है जो कि नूरपुर विधानसभा के गांव सुलयाली की रहने वाली बताई जा रही है।
वायरल मैसेज में लिखा है, ‘शिखा देवी नूरपुर के गांव सुलयाली की निवासी है। 10.03.2021 को इनका रोड एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें शिखा
देवी के पिता की जान चली गयी व शिखा देवी की दोनों टाँगें व बाजू की हड्डी टूट गयी
है। हड्डी टूटने की वजह से उनका इलाज चंडीगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा है। शिखा देवी की
आयु अभी 23 वर्ष है। चंडीगढ़
अस्पताल के डॉक्टर ने खर्चा लगभग 6,00,000 रुपये बताया है। ऑपरेशन
का खर्चा परिवार उठाने में सक्षम नहीं है आप सभी से निवेदन है जितना हो सके उतना
सहयोग करें और शेयर करें आपके एक शेयर से किसी की जान बच सकती है।
वायरल पोस्ट की जांच पड़ताल की तो पंजाब केसरी में खबर मिली जिसके अनुसार शिखा देवी के साथ हुए हादसे की घटना सच है। नूरपुर थाना के तहत औंद में बाइक सवार पिता-बेटी 10 मार्च को हादसे का शिकार हुए। हादसे में देवभराड़ी के रहने वाले 50 वर्षीय ध्यान सिंह की मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल शिखा को गभीर हालत में पठानकोट के एक
अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार और बाइक की आमने-सामने
टक्कर होने से हादसा हुआ। आरोपी विनय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मृतक के
शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।