कुल्लू। हिमाचल की 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबैदा ने राज्य का नाम रोशन किया है। जुबैदा ने एनसीसी के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए होने वाली चयन परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। वहीं कैडेट वॉरण्ट ऑफिसर हर्षित रामपाल ने इस परीक्षा में सातवां स्थान हासिल किया है।
आपको बता दें कि युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम एक देश से दूसरे देश के एनसीसी या सरकारी व युवा संगठन से संबंधित कैडेटस का आदान-प्रदान कार्यक्रम है। इसमें कैडेट्स मेजबान देश की एनसीसी क्रियाओं में भाग लेकर एक दूसरे देश की सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक वास्तविकताओं के बारे में अपनी जागरूकता बढ़ाते हैं। इस कार्यक्रम के तहत हर साल देश से 100 से अधिक कैडेट्स रूस, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका जैसे देशों में जाते हैं।
एनसीसी एयर स्क्वाड्रन मुख्यालय कुल्लू ने बताया कि इस कार्यक्रम की चयन परीक्षा पहले एनसीसी समूह स्तर पर फिर एनसीसी निदेशालय स्तर पर करवाई जाती है। कैडेट वॉरण्ट ऑफिसर जुबैदा ने दोनों स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है।