शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है।
इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी होशियार सिंह से होगा। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है और 13 जुलाई को नतीजों की घोषणा होगी। कांग्रेस ने सोमवार (17 जून) को नालागढ़ और हमीरपुर से उम्मीदवार की घोषणा की थी और अब देहरा प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा हो गई है।
देहरा सीट पर कभी भी कांग्रेस की जीत नहीं हुई ही। इस सीट से कद्दावर नेता होशियार सिंह तीन बार लगातार निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं और अब भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।