ऊना। इन दिनों हिमाचल में एचआरटीसी यानि हिमाचल पथ परिवहन निगम को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर सरकारी बस का किराया बढ़ाने को लेकर तरह तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसी मुद्दे पर परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर प्रतिक्रिया दी है।
मुकेश अग्निहोत्री ने
कहा कि लगेज पॉलिसी में माइनर सा संशोधन किया गया है, लेकिन कुछ लोग अफवाहें फैला
रहे हैं कि फैसला बदल दिया गया है। हकीकत ये है कि किराया घटाया गया है ना कि
बढ़ाया गया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि
जो लोग बस में सफर करते हैं वो अपने साथ 30 किलो तक का लगेज ले जा सकते हैं। उसके
बाद लगेज पॉलिसी इंपलीमेंट होगी। इसके अलावा एक सेब की पेटी भी ले जा सकते हैं। उन्होंने
कहा कि इसमें दूसरा पहलू ये है कि जो लोग कभी एचआरटीसी में सफर नहीं करते हैं और
एचआरटीसी को एक कुरियर सेवा के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और पिछले 49 साल तक करते रहे
वो लोग बातें कर रहे हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि
ये हमारी इच्छाशक्ति थी और हमने लगेज पॉलिसी बनाई। जो लोग बस में सफर नहीं करते
हैं और सिर्फ अपना सामान भेजते हैं उन्हें भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में निगम को
डेढ़ करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है। आज तक ये डेढ़ करोड़ किसी ना किसी की जेब
में जा रहा था।
उन्होंने बताया कि लगेज
पॉलिसी के तहत 5 किलो तक के सामान पर लगने वाली टिकट पर 75 प्रतिशत की छूट दी है।
इसके अलावा 5 से 20 किलो तक के सामान पर 50 लगने वाली टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट
है और 40 किलो तक के सामान पर एक टिकट लगेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में किराए में
तो कटौती की गई है लेकिन कुछ लोग अफवाहें फैलाकर अपना हित साधने की कोशिश कर रहे
हैं।
अग्निहोत्री ने कहा कि
एचआरटीसी में कुछ लोग अपने सोफे, बेड, दुकानों का सामान भेज रहे हैं। इसलिए गुमराह
करने वाले लोगों की बातों पर विश्वास ना करें।