सिरमौर। जिले में इस बार जिला परिषद का चुनाव बड़ा रोमांचक रहा। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा का प्रदर्शन बराबरी पर रहा। दोनों ही दलों को 8-8 सीटें मिलीं, लेकिन बहुमत के लिए 9 का आंकड़ा चाहिए। तो इस बार पच्छाद क्षेत्र के बाग पशोग से विजयी हुईं निर्दलीय प्रत्याशी नीलम शर्मा की भूमिका अहम हो गई है।
अब नीलम के हाथ में सत्ता की चाबी है। नीलम के
समर्थन से कोई भी दल जिला परिषद की सत्ता पर काबिज हो सकता है। बात करें 2015 की
तो उस समय कांग्रेस ने यहां 12 सीटें जीती थीं और चार सीटें भाजपा ने, लेकिन इस
बार भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। आपको बता दें कि नीलम, प्रदेश भाजपा
अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के गृह क्षेत्र से बतौर निर्दलीय जीती हैं।