ये तस्वीर किसी को भी भावुक कर देने वाली है। सड़क हादसे का शिकार हुई कुतिया सड़क पर मृत पड़ी हुई है लेकिन बच्चों को लग रहा है कि मां उन्हें दूध पिलाने के लिए सोई हुई है।
देश में हर रोज हजारों जानवर सड़क हादसे के शिकार होते हैं। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार कर, बस, ट्रक की चपेट में आने से होते हैं। ऐसे हादसों में जानवरों की जान तो जाती है इंसान अपनी जान भी आफत में डालता है।
दरअसल जो लोग तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं उन्हें एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि कोई भी जानवर आपकी वजह से बेमौत न मारा जाए।
सरकार और जिला प्रशासन भी समय समय पर यातायात नियमों के लिए जागरूकता अभियान चलाता रहता है।