हिमाचल सरकार ने शहीद अंकुश ठाकुर को सम्मान देते हुए मनोह स्कूल का नाम बदलकर अंकुश ठाकुर किया गया। हिमाचल कैबिनेट ने बैठक में ये फैसला लिया।
गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सेना के बीच मुठभेड़ में हमीरपुर के भोरंज के कड़ोहता गांव के अंकुश ठाकुर शहीद हो गए थे।
शहीद अंकुश ठाकुर 9वीं से 10वीं कक्षा तक जिस मनोह स्कूल में पढ़े थे। अब उस स्कूल का नाम शहीद अंकुश ठाकुर होगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि गलवान हमले के शहीद अंकुश ठाकुर के सम्मान में हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह होगा।
शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार ने भावुक होते हुए कहा, वे जयराम ठाकुर और विधायक कमलेश कुमारी को धन्यवाद देना चाहते हैं।