बिग बॉस 14 की विजेता हिमाचल की रहने वाली रुबीना दिलैक को पिता आईएएस बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत कहां से कहां ले आई।
रुबीना दिलैक ने 2006 में मिस शिमला का खिताब जीता और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
26 अगस्त 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना दिलैक ने सीरियल 'छोटी बहू' के जरिये अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरियल की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी।
2018 में रुबीना दिलैक की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया जब उन्होंने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी की।
शिमला जिले के चौपाल की देवठी पंचायत के शंठा गांव की रुबीना दिलैक आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है।
रुबीना ने सीरियल ‘शक्ति : अस्तित्व के अहसास की’ में सौम्या सिंह का किरदार निभाया था। छोटी बहू सीरियल में राधिका का किरदार निभाया, उसके बाद ‘सास बिना ससुराल’ समेत कई धारावाहिकों में काम किया। उनके पिता का नाम गोपाल और माता का नाम शकुंतला दिलैक है। रुबीना दिलैक की स्कूली शिक्षा शिमला के अलावा नाहन में भी हुई है।
पिता अपनी बेटी रुबीना को आईएएस अफसर बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने बेटी को क्रैश कोर्स करवाने के लिए चंडीगढ़ भेजा था।
लेकिन रुबीना ग्लैमर की दुनिया का सितारा बन गई। रुबीना दिलैक ने दो ब्यूटी पेजेंट जीते। 2006 में मिस शिमला और 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया बनीं।