हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा। सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। इसका फैसला आज सीएम जयराम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है।
कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि 6 मार्च को बजट पास होगा। बैठक
में बर्फबारी और रास्ते बंद होने के कारण कई मंत्री नहीं पहुंच पाए। बैठक में
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राकेश पठानिया, रामलाल मार्केंडय, सुरेश भारद्वाज
वर्चुअली ही जुड़े।
सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि बजट सत्र को
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इस विषय को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्यपाल की
मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।